अभी तक खत्म नहीं हुए 15 दिन,शिक्षकों को अभी और करना होगा इंतजार
2 जुलाई 2024 को गठित कमिटी जिसको रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर देना था आज तक 15 दिन खत्म नहीं हुए
बिहार में शिक्षकों की तबादला नीति पर काम शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग के सचिव बैजनाथ यादव की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की गई है. 2 जुलाई को कमेटी का गठन किया गया था, जिसे 15 दिनों में रिपोर्ट देनी है.
शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों के स्थानांतरण और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के पदस्थापन जैसे मुद्दों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन मामलों के अलावा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, अवकाश तालिका के निर्माण और बिहार शिक्षा सेवा के कैडर के पुनर्गठन पर भी रिपोर्ट देगी.
बैजनाथ यादव की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट और मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन मुख्यमंत्री अपने स्तर से करेंगे उसके बाद दोनों रिपोर्ट को मिलाकर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी इसके बाद ही साक्षमता पास शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग सेवा शर्त वेतन आदि सुविधा लागू की जाएगी
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए मुख्यमंत्री चाहते हैं कि शिक्षकों को नाराज नहीं किया जाए बल्कि ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं शिक्षकों को उपलब्ध करा दिया जाए इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो कमेटी का गठन किया गया है दोनों कमेटी अपना रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत करेगी उसके बाद इन रिपोर्ट का विश्लेषण और अध्ययन के बाद एक रिपोर्ट तैयार किया जाएगा इसके बाद ही एक नियमावली बनेगी और इसके आधार पर ही नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट हो पाएगी।
आशा है यह कमेटी शिक्षकों के उम्मीद के अनुरूप ही अपनी रिपोर्ट सौंपे। UPS,NPS जैसे लाॅलीपाॅप ना दें।
0 Comments