सक्षमता 2.0 के लिए 22 अगस्त का करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 


प्रश्न:-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वर्तमान गवर्नर कौन हैं जिन्हें अगस्त 2024 में लगातार दूसरे वर्ष ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में “A+” रेटिंग प्राप्त हुई?

a) उर्जित पटेल

b) शक्तिकांत दास

c) रघुराम राजन

d) डी. सुब्बाराव

उत्तर: b) शक्तिकांत दास

प्रश्न:- पोलैंड की राजधानी क्या है?

a) क्राको

b) ग्दान्स्क

c) वारसॉ

d) व्रोकला

उत्तर: c) वारसॉ


प्रश्न:- अगस्त 2024 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किन देशों की यात्रा की?

a) पोलैंड और जर्मनी

b) यूक्रेन और रूस

c) पोलैंड और यूक्रेन

d) फ्रांस और यूक्रेन

उत्तर: c) पोलैंड और यूक्रेन


प्रश्न:- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें और 56वें संस्करण के महोत्सव निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) अनुराग कश्यप

B) करण जौहर

C) शेखर कपूर

D) जोया अख्तर

उत्तर : C) शेखर कपूर


प्रश्न:- राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल का नया नाम क्या है?

A) अशोक मंडप

B) गणतंत्र मंडप

C) सारनाथ मंडप

D) रिपब्लिक हॉल

उत्तर: B) गणतंत्र मंडप


प्रश्न:- राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल का नया नाम क्या है?

A) दरबार मंडप

B) गणतंत्र मंडप

C)अशोक मंडप

D) एकता मंडप

उत्तर: C) अशोक मंडप


प्रश्न:- वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक पर भारत के पासपोर्ट की रैंक क्या है?

a) 75वां

b) 82वाँ

c) 90वां

d) 100वाँ

उत्तर: b) 82वाँ


प्रश्न:- भारतीय पासपोर्ट धारक कितने देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश कर सकते हैं?

a) 50 देश

b) 58 देश

c) 60 देश

d) 70 देश

उत्तर: b) 58 देश


प्रश्न:- विश्व की सबसे ऊंची सुरंग शिंकुन ला टनल का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

a) सिक्किम

b)अरुणाचल प्रदेश

c) लद्दाख

d) हिमाचल प्रदेश

उत्तर: c) लद्दाख


प्रश्न:- कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

a) 26 जून

b) 26 जुलाई

c) 26 अगस्त

d) 26 सितंबर

उत्तर: b) 26 जुलाई