बीपीएससी शिक्षिका के अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग जिसे अपने घर का मोबाइल नंबर भी याद नहीं

बीपीएससी शिक्षिका के अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग जिसे अपने घर का मोबाइल नंबर भी याद नहीं



उक्त परिपेक्ष्य में कुदरा थाना कांड सं0-308/24 दिनांक-25.08.24, धारा-87 BNS के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।


जिसमें वादी के द्वारा बताया गया कि इनकी बहन (अनिता यादव) फकराबाद प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका है, जो दिनांक-24.08.24 को अपने घर से विद्यालय के लिए निकली, पर ना ही विद्यालय गयी, और ना ही घर लौटकर आयी।

इस कांड के सफल उमेदन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कैमूर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपहृता शिक्षिका (अनिता यादव) का प्रचार प्रकाशित किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से एवं गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-29.08.24 को बनारस के लंका थाना अन्तर्गत अपहृता शिक्षिका (अनिता यादव) को सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा अपहृता शिक्षिका (अनीता यादव) से पुछताछ के कम में उनके द्वारा बताया गया कि ये फकराबाद प्राईमरी विद्यालय से 01 दिन का अवकाश लेकर हरिद्वार, अयोध्या लखनऊ घुमने के लिए गयी थी उसी क्रम में इनका मोबाईल खो गया। अपने परिजनो का मो० नं० याद नहीं रहने के कारण परिजनो को सूचना नहीं दे पाई एवं इनके द्वारा बताया गया कि इन्हे किसी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया था। अपहृता शिक्षिका (अनीता यादव) अपने मर्जी से घुमने के लिए निकली थी।जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया

बीपीएससी से शिक्षिका की नौकरी हुई थी जो कुदरा में किराए पर मकान लेकर रहती थी। 23 अगस्त को पता चला परिजनों के द्वारा कि मिसिंग है। हम लोगों ने 24 घंटा इनका इंतजार किया

जब यह बरामद नहीं हो पाई तो हम लोगों ने कांड अंकित कर छानबीन करना शुरू किया तो इनका अंतिम लोकेशन बनारस में पाया गया।सर्विलांस के आधार पर जांच किया गया तो यह दो लड़कों के संपर्क में थी। दोनों लड़कों से उनकी काफी देर तक बात होती थी। इनका पुराना डेरा लंका पर था वही से बरामद कर लिया गया है। इनके द्वारा बताया गया था कि पहले एक अपने प्रेमी के संपर्क में थी फिर उसको छोड़कर दूसरे के साथ जुड़ गई। फिर उसको छोड़कर पहले वाले के साथ जुड़ गई। इसी पर दूसरे लड़का लड़की को सुसाइड करने की धमकी देने लगा। शिक्षिका को लगा की अगर उसने सुसाइड कर लिया तो वह फंस जाएगी। इसी डर से वह सुसाइड करने की नीयत से घर से निकली। शिक्षिका ने अपना मोबाइल भी फेंक दिया था। यह अपहरण का मामला नहीं है। लड़की स्वेच्छा से चली गई थी। तीन- चार दिन इधर-उधर भटकी फिर पुलिस ने बरामद कर लिया है।

अपहृत्ता शिक्षिका (अनीता यादव) को BNSS की धारा 183 के तहत माननीय न्यायालय में ब्यान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments