सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग सितंबर के लास्ट में।
सक्षमता ट्रांसफर पोस्टिंग की पूरी हो गईं तैयारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता कर मिडिया को दी पूरी प्रक्रिया की जानकारी
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सितंबर अंत तक शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई नीति लागू होगी। यह लगभग तैयार है। इसमें दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित, महिला और शिक्षक दंपती का खास ख्याल रखा जाएगा।
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को कहा कि यह प्रक्रियाधीन है. जल्द ही पूरा प्रोसेस हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की जो पॉलिसी है इस पर हम लोगों ने काफी उदारता से इस बात का निर्णय लिया है कि जो महिलाएं हैं या जों पति-पत्नी है या फिर कुछ विशेष परिस्थिति है तो वह अपना पोर्टल पर पिटीशन अपलोड कर दें.
अगर पोर्टल पर दिक्कत होती है तो फिजिकल पिटीशन भी विभाग को दे सकते हैं। उससे शिक्षकों की सुविधा के अनुरूप उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर- पोस्टिंग को लेकर करीब करीब तैयारी हो गई है. एक सप्ताह 10 दिन के अंदर हम लोग अप्रूवल करके और प्रोसेस करने में जो वक्त लगे उम्मीद है कि सितंबर माह के अंत तक हम लोग पूरा इस कार्य को कर लेंगे।
शिक्षा मंत्री के बातों से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सितंबर लास्ट या अक्टूबर के फर्स्ट तक शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग हर हाल में संभव है।
0 Comments